राज्य

दिल्ली-एनसीआर में मौसम की चेतावनी: 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बादल छाए रहेंगे

देश के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त बारिश का कहर जारी है। कही भारी बारिश ने मौसम को सुहाना किया है तो कही आपदा का कारण बना है। वही हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है। इन दिनों मौसम पहले दिनों से बहुत अच्छा हुआ है। दरअसल इन दिनों हर राज्य में बारिश देखने को मिल रही है। वही कल देश की राजधानी यानि दिल्ली में कल हल्की वर्षा हुई जबकि दोपहर बाद तेज बरसात हुई। जिससे उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। IMD के मुताबिक, 8 अगस्त को भी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश के आसार है।

दिल्ली में हो रही है झमाझम बरसात

IMD के अनुसार दिल्ली में वीरवार यानि आज बादल छाए रहेंगे। जिससे हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वही अनुमान लगाया है कि आज राजधानी के विभिन्न हिस्सों में वर्षा हो सकती है। आपको बता दें कि आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 16 किमी प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।

इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र का विकसित हाेने के साथ प्रदेश में गरज-तड़क के साथ वर्षा होगी। गुरुवार को पांच जिलों के औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई एवं बांका में बहुत भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पटना में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित अन्य जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है। आपको बता दे कि अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इस दौरान बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मौसम सामान्य बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में भारी से हल्की वर्षा दर्ज की गई।

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के आठ जिलों में कई स्थानों पर 15 मिलीमीटर प्रति घंटे की गति से वर्षा हो सकती है। वहीं IMD ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को इस दौरान नदी-नालों व भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है। मंडी से कुल्‍लू जाने वाला एनएच-21 भी भूस्‍खलन होने की वजह से अवरुद्ध हो गया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button