छत्तीसगढ़राज्य

तलवार से वारकर बहन को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में तीन साल से फरार आरोपित गिरफ्तार

जशपुरनगर

तलवार से वारकर बहन को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में तीन साल से फरार आरोपित को पुलिस ने बलरामपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पंजाब भागने की फिराक में था।

आस्ता के थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि 17 अगस्त 2021 को प्रार्थिया अर्चना केरकेट्टा ने थाना में शिकायत दर्ज कराया कि उसका भाई लिबिन केरकेट्टा उसे और उसकी मां को घर से बाहर निकालने के लिए आए दिन विवाद किया करता था। घटना के दिन वह आंगन में खड़ी हुई थी। इसी दौरान आरोपित लिबिन ने उस पर तलवार से हमला किया। स्वयं को बचाने के लिए वह जमीन में गिर गई। इसके बाद भी आरोपित भाई अपनी बहन अर्चना पर वार करता रहा,जिससे उसके हाथ में चोट आई थी।

शिकायत पर आस्ता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित लिबिन केरकेट्टा के विरूद्व धारा 294,506,323,326 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध किया था। एफआईआर दर्ज होने की भनक मिलते ही आरोपित लिबुन केरकेट्टा फरार हो गया था। जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित लिबुन इन दिनों बलरामपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव सिंगीटाना में अपने ससुराल में छिपा हुआ है। सूचना पर एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर आस्ता पुलिस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुई।

सिंटीटाना पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि आरोपित लिबुन केरकेट्टा पंजाब जाने के लिए घर से निकल गया है। पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ने के लिए बलरामपुर से बनारस जाने वाली यात्री बस की घेराबंदी कर वाड्रफनगर के पास रोका। बस में बैठे हुए आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित लिबुनराम तलवार से हमला करने का आरोप स्वीकार किया। इस पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button