महादेव सट्टा एप घोटाला केस में जेल में बंद सभी आरोपियों की याचिकाएं हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। हज़ारों करोड़ के इस घोटाले में नितिन तिबरेवाल, सूरज चोखानी, अमित अग्रवाल और गिरीश तलरेजा जेल में इस वक्त बंद हैं। सूरज चोखानी को छोड़ सभी ने जमानत के लिए याचिकाएं अपने वकीलों के माध्यम से दायर की थी जिसे जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दी है। ED के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि, सूरज चोखानी ने ECIR के तहत ED द्वारा बनाए गए केस को खत्म करने याचिका लगाई थी।
Check Also
Close
-
देवी दर्शन करने गए इंजीनियर के घर चोरीOctober 9, 2024