मनेन्द्रगढ़
आज जिला के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम“ के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम“ का शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2030 तक सभी युवा, प्रौढ़, पुरुष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रदान करना लक्ष्य है।
“उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम“ एक केंद्र प्रवर्तित योजना है, जो सभी के लिए शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने के लिए शुरू की गई है। इसके अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अभियान के प्रति जागरूक करने और जनसाधारण को जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा की इस कार्यक्रम के तहत ''उल्लास केंद्र'' की स्थापना, शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन और कार्यक्रम के वातावरण निर्माण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने पठन-पाठन सामग्री की व्यवस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी, प्रशिक्षकों और स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण, और उल्लास केंद्रों के संचालन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की।
कलेक्टर ने कहा कि सभी असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वयंसेवी शिक्षकों की मदद ली जाएगी और सभी असाक्षरों और शिक्षकों का चिन्हांकन कर उल्लास पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। साथ ही, ग्राम और नगरीय निकायों के वार्डों में प्रभारी नियुक्त कर अभियान को समय पर पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा।
Leave a Reply