राज्य

Train News: पढ़ें टाइम-टेबल और किराया, रांची-गोरखपुर की नई ट्रेन में बुकिंग शुरू

 रांची से गोरखपुर के बीच चलने वाली नई साप्ताहिक ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग शुरू होते ही स्लीपर से सेकेंड एसी तक सभी सीटें फुल हो गईं। गोरखपुर से दो नवंबर से चलने वाली ट्रेन में टिकटों की बुकिंग सोमवार से शुरू होने की संभावना है।

मौर्य एक्सप्रेस से धनबाद से गोरखपुर पहुंचने में 18 घंटे 30 मिनट लगते हैं। रात में खुल कर अगले दिन शाम में पहुंचती है। रांची-गोरखपुर की नई ट्रेन से गोरखपुर तक का सफर 13 घंटे 45 मिनट में ही पूरा हो जाएगा। रात में धनबाद से रवाना होकर अगले दिन सुबह में पहुंच जाएगी।

स्लीपर से फर्स्ट एसी तक कम चुकाना होगा किराया

धनबाद से गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

  • स्लीपर – 375
  • रुथर्ड एसी – 1,010 रु
  • सेकेंड एसी – 1,440 रु
  • फर्स्ट एसी – 2,410 रु

रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस

  • स्लीपर – 370 रु
  • थर्ड एसी – 975 रु
  • सेकेंड एसी – 1,395 रु
  • फर्स्ट एसी – 2,310 रु

आज से 27 अक्टूबर तक आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण ट्रेनें होंगी प्रभावित

उधर, आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन 21 से 27 अक्टूबर के बीच विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दी है। वहीं 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।

इसके अलावे रेलवे ने 21, 23 एवं 26 अक्टूबर को टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते हटिया तक चलेगी।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेंगी

  • 22, 25 एवं 27 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
  • 27 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08671/08672 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

  • 21, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
  • 21 एवं 26 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
  • 21, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

रांची-अजमेर ट्रेन के परिचालन पर जताई खुशी

रांची से अजमेर के लिए ट्रेन का परिचालन होना है। उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा अमृत भारत एक्सप्रेस के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य अरुण जोशी ने प्रसन्नता जताई।

उन्होंने कहा कि अजमेर-रांची-अजमेर की इस ट्रेन में 12 स्लीपर, छह जनरल और दो दिव्यांग कोच होंगे। यात्रियों के हित में रेल मंत्री और रेल मंत्रालय से आग्रह है कि उत्तर पश्चिमी रेलवे की इस ट्रेन के चलाने के लिए जल्द रैक का एलाटमेंट किया जाए ताकि राजस्थान और झारखंड के यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button