बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने आज पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत और बिल्हा मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने श्री सवन्नी को उनके निवास स्थान पहुंच कर सदस्य बनाया सदस्यता अभियान के बाद इन दिनों पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान जिले में जोरों पर चल रही है जिसमें पार्टी के कद्दावर नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं की सदस्यता कराई जा रही है पूरे जिले में लगभग 5000 सक्रिय सदस्य बनाए जाने हैं ये वो सदस्य होंगे जिन्हें भविष्य में पार्टी द्वारा दिए जाने वाले दायित्वों के पात्र व्यक्ति माने जाएंगे इस अवसर पर श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि इन दिनों देश के अन्यान्य स्थानों सहित पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रही है यह वह प्रक्रिया है जिसमें आगे चल का बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठनात्मक संरचनाओ का गठन होता है कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जाती है और इस तरह से भाजपा में संगठन के लोग निर्धारित समय तक अपने दायित्वों को पूरा करते हैं विशेषकर बूथों में पार्टी की स्थिति सुदृढ़ रहे इस बात पर जोर दिया जाता है सक्रिय सदस्यता अभियान में प्रदेश,जिला ओर मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिससे यह कार्य सुचारू रूप से चल सके।
Check Also
Close