राजनांदगाव । प.शिव कुमार शास्त्री कृषि महविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र,सुरगी द्वारा 25 अक्टूबर को अधिष्ठाता डॉ.जयालक्ष्मी गांगुली के मार्गदर्शन एवं ग्राम धामनसरा के सरपंच लोकेश गंगवीर,उपसरपंच कृतलाल साहु,पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र वैष्णव,प्रगतिशील कृषक रामचंन्द्र चंद्राकर एवं महाविद्यालय के अध्यापक डॉ. विनम्रता जैन, डॉ.एल.के रामटेके ,डॉ.नितिन तुर्रे, सह. प्रधायपक डॉ मनोज चंद्राकर , डॉ अभय बिसेन, डॉ महेन्द्र देशमुख, डॉ.द्विवेदी प्रसाद डॉ. डिकेश्वर निषाद,डॉ.पूजा साहू की उपस्थिति में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक सूचना केंद्र का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम रावे समन्वय डॉ. शिवाजी लिमजे ने रावे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई साथ ही महाविधालय की अधिष्ठाता डॉ.जयालक्ष्मी गांगुली ने रावे के विद्यार्थियों को धामनसरा के कृषको से कृषि कार्य सीखने एवं उनके अनुभव का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया एवं कृषको को विद्यार्थियों द्वारा आवश्यकता अनुसार नवीन तकनीकी जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया। कार्यकम के विशेष अतिथि पूर्व जनपद सदस्य श्री योगेंद्र ने विद्यार्थियों द्वारा नवीन कृषि तकनीकी प्रदान की जाने की प्रशंसा की तथा महाविद्यालय का तकनीकी सहयोग कृषकों को हमेशा प्राप्त हो ऐसा आग्रह अधिष्ठाता से किया। ग्राम सरपंच श्री लोकेश गंगवीर ने कृषको से आधुनिकी कृषि एवं उद्यानिकी तकनीक महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों से प्राप्त करने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में ग्राम धामनसरा के बड़ी संख्या मे वरिष्ठ कृषक एवं स्व-सहायता समूह की महिलायें एवं गणमान्य नागरिक तथा महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के 80 विद्यार्थी शामिल हुए।
Check Also
Close
-
अगले 3 दिन लगातार बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज आंधीJune 28, 2024