राजनीती

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए  कांग्रेस  उम्‍मीदवारों की चौथी सूची  जारी, 14 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान 

मुंबई। महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्‍मीदवारों की चौथी सूची  जारी कर दी है। इस सूची में 14 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 100 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस सूची में पार्टी ने तीसरी सूची में घोषित एक उम्‍मीदवार को बदला है। 
पहली सूची में 48 तो दूसरी सूची में 23 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान 
कांग्रेस की इससे पहले तीन सूचियां आ चुकी हैं। कांग्रेस की पहली सूची में 48 तो दूसरी सूची में 23 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। वहीं तीसरी सूची में 16 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। हालांकि तीसरी सूची में घोषित एक उम्‍मीदवार को को पार्टी ने चौथी सूची में बदल दिया है।  

अशोक जाधव को उम्मीदवार बनाया 
अंधेरी पश्चिम विधानसभा सीट से पार्टी ने सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को उम्मीदवार बनाया है। एक दिन पहले ही कांग्रेस की तीसरी सूची में सचिन सावंत के नाम का ऐलान हुआ था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। अशोक जाधव पूर्व विधायक हैं और पहले भी अंधेरी पश्चिम से अमित साटम के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। 
कांग्रेस की चौथी सूची में अमलनेर से डॉ। अनिल नाथू शिंदे, उमरेड से संजय नारायण मेश्रम, अलमारी से रामदास मसराम, चंद्रपुर से प्रवीण नानाजी पडवेकर, बल्लारपुर से संतोष सिंह चंद्र सिंह रावत, वरोरा से प्रवीण सुरेश काकडे और नांदेड नॉर्थ से अब्‍दुल सत्तार अब्‍दुल गफ्फूर को उम्‍मीदवार बनाया गया है।
इसके साथ ही औरंगाबाद ईस्‍ट से लाहू एच शेवाले, नालासोपारा से संदीप पांडे, अंधेरी वेस्‍ट से अशोक जाधव, शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरात, पुणे कैंट से रमेश आनंद राव भगवे, शोलापुर साउथ से दिलीप ब्रह्मदेव माने और पंडरपुर से भागीरथ भाल्‍के को उम्‍मीदवार बनाया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button