व्यापार

अमिताभ बच्चन से लेकर राहुल द्रविड़ तक, कई बड़े दिग्गजों ने किया है Swiggy में निवेश

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी ऐप Swiggy का IPO अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। Swiggy का IPO बुधवार, 6 नवंबर को खुलेगा और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद होगा। Swiggy इस IPO के जरिए कुल 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। आपको बता दें कि इस कंपनी में कई बड़ी हस्तियों ने निवेश किया है। यहां हम जिन सेलिब्रिटी निवेशकों की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने शुरुआती दौर में कंपनी में पैसा लगाया था।

राहुल द्रविड़ ने Swiggy में किया है निवेश

Swiggy में निवेश करने वाली हस्तियों में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर खेल जगत के दिग्गज शामिल हैं। आपको बता दें कि IPO से पहले Swiggy के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में सक्रिय रूप से कारोबार कर रहे थे। जहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़, जहीर खान, टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, करण जौहर और आशीष चौधरी ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी सेकेंडरी मार्केट के जरिए प्री-आईपीओ राउंड में स्विगी के शेयर खरीदे हैं।

अरबपति रामदेव अग्रवाल ने भी कंपनी में निवेश किया है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने भी स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी है। स्विगी को अपनी 600 मिलियन डॉलर की एंकर बुक के लिए संस्थागत निवेशकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। स्विगी के आईपीओ में हिस्सा लेने वाले प्रमुख निवेशकों में वैश्विक निवेश फर्म फिडेलिटी, कैपिटल ग्रुप और नॉर्जेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट भी शामिल हैं।

कंपनी ने 371 रुपये से 390 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है

आपको बता दें कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 371 रुपये से 390 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 25 रुपये की छूट दी जाएगी। इस आईपीओ के तहत 4499.00 करोड़ रुपये के 11,53,58,974 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर ओएफएस के जरिए 6828.43 करोड़ रुपये के 17,50,87,863 शेयर जारी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button