विदेश

एलन मस्क ने 8 दिनों में कमाए 73 अरब डॉलर, यह राशि डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति से 12 गुना अधिक है…

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क पर हुई डॉलर की बारिश ने बाढ़ ला दी है।

मस्क ने महज 8 दिन में ही डोनाल्ड ट्रंप की कुल दौलत से 12 गुना कमाई कर डाली है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की दौलत 8 दिन पहले 262 अरब डॉलर थी, जो अब 335 अरब डॉलर (25,32,331.54 करोड़ रुपये) हो गई है।

जबकि, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में डोनाल्ड ट्रंप 488वें नंबर पर हैं। उनका नेटवर्थ 6.4 अरब डॉलर है।

एलन मस्क की संपत्ति में सोमवार 11 नवंबर को 20.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इससे पहले बुधवार को उनकी संपत्ति में 26.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था।

बता दें जीत के बाद ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास एक नया रॉकस्टार है।

उन्होंने दो हफ्ते तक मेरे साथ प्रचार किया। इस दौरान मैंने उनके अंतरिक्ष में भेजे गए उनके रॉकेट के बार में पूछा, ये बेहद शानदार है। मैं मस्क से बेहद प्यार करता हूं, वह शानदार इंसान हैं।

एलन मस्क 105 अरब डॉलर पीटे

एलन मस्क की इस साल की कमाई अडानी या अंबानी की जीवन भर की कमाई से भी अधिक है। एलन मस्क न केवल दुनिया के नंबर वन रईस हैं बल्कि इस साल की कमाई में भी वह नंबर वन हैं।

मस्क की नेटवर्थ इस साल अब तक 105 अरब डॉलर उछली है, जो अडानी के नेटवर्थ 90.7 अरब डॉलर और मुकेश अंबानी के 96.2 अरब डॉलर से कहीं अधिक है।

इस साल की कमाई में एनवीडिया के मालिक जेनसेन हुआंग दूसरे नंबर पर हैं। इनकी इस साल की कमाई 82.8 अरब डॉलर है। हुआंग 127 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।

लैरी एलिसन भी इस साल अपने नेटवर्थ में 80.7 अरब डॉलर जोड़ चुके हैं। इस वजह से वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में चौथे पायदान पर हैं।

इनका नेटवर्थ 204 अरब डॉलर है। इनके बाद इस साल 78.4 अरब डॉलर की कमाई और 206 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ मार्क जुकरबर्ग है। अरबपतियों की लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर हैं।

बिलियन डॉलर को रुपये में ऐसे बदलें

एक बिलियन का मतलब होता है एक अरब यानी 100 करोड़। अभी मस्क के पास 335 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। 300 बिलियन डॉलर यानी 300 अरब डॉलर।

इसे करोड़ में बदलें तो 300*100=30000 करोड़ डॉलर हुआ। अब इसे 84.41 रुपये प्रति डॉलर के ही हिसाब से रुपये में बदले तो 30000*84.41=25,32,331.54 करोड़ रुपये हुए।

The post एलन मस्क ने 8 दिनों में कमाए 73 अरब डॉलर, यह राशि डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति से 12 गुना अधिक है… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button