मध्यप्रदेशराज्य

सुबह सूरज के आते ही गुलाबी सर्दी गायब

भोपाल । दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण फिलहाल दिन और रात के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है। मौसम शुष्क बना हुआ है और दिल्ली-पंजाब की ओर से आ रहीं प्रदूषित हवाओं के कारण भी तापमान बढ़ा हुआ है, सोमवार को भी दिन और रात के तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ। सूर्यास्त के बाद और रात के समय गुलाबी ठंडक रही, जो सुबह सूर्योदय तक रही। इसके बाद सूरज ने जब धरती पर धूप बिखेरी, गुलाबी ठंडक रफूचक्कर हो गई। दिन में गर्माहट का अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा। 20 नवंबर के बाद ही तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम शुष्क होने के कारण अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। इसके कारण दिन में गर्माहट बनी हुई है। लोगों के माथों पर पसीना नजर आ रहा है, जबकि घरों में अब भी पंखे और एसी चल रहे हैं।

तापमान में अंतर बिगाड़ रहा बच्चों का स्वास्थ्य
दिन और रात के मौसम में अंतर बच्चों का स्वास्थ्य बिगाड़ रहा है। सुबह-शाम हो रही हल्की सर्दी की वजह से नौनिहाल बीमार हो रहे हैं। वायरल, खांसी, जुकाम, निमोनिया से पीडि़त बच्चे जेएएच अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। अस्पताल में रोजाना 150 बच्चों की ओपीडी हो रही है। पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर व चिकित्सक कक्ष तक मरीजों की लंबी कतार है। वायरल के 30, सर्दी-जुकाम से 15-20, निमोनिया 5-10 और गले में संक्रमण से 10 प्रतिशत बच्चे पीडि़त हैं। बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी-जुखाम, खांसी, निमोनिया और फेफड़ों में संक्रमण बढऩे का खतरा रहता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button