राजनीती

बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार बनाते ही चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा: शाह 

रांची। मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित कर दावा किया कि 23 नवंबर को झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हम उन बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा, जिनका हेमंत सोरेन की सरकार ने रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया है।उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की सरकार को भ्रष्टाचारियों का गठबंधन करार दिया। केंद्रीय मंत्री शाह ने पूछा, ‘‘आपमें से किसी ने 350 करोड़ रुपये एक साथ देखे हैं? किसी ने 35 करोड़ एक साथ देखा है? किसी ने नहीं देखा। लेकिन कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ और दूसरे सांसद के घर से 350 करोड़ पकड़ा गया है। इन नोटों को गिनने वाली मशीनें गर्म हो गई, पर नोट खत्म नहीं हुए।

करोड़ों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि ये पैसा झरिया और धनबाद के युवाओं के हैं, जो गठबंधन के मंत्री-नेता लूट कर ले गए। यहां कमल फूल की सरकार बना दो, करोड़ों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया जाएगा। उन्होंने राज्य की गठबंधन सरकार पर हमला कर कहा कि इन लोगों ने हजारों करोड़ का मनरेगा घोटाला, जमीन घोटाला, कोयला घोटाला और शराब घोटाला किया। ये घोटाला करने वाली सोरेन सरकार है। केंद्र सरकार ने राज्य को साढ़े लाख करोड़ से ज्यादा की राशि दी, लेकिन सोरेन सरकार इस राशि का उपयोग करने के बजाय लूट-खसोट में व्यस्त रही। राज्य की जनता इस कुशासन से मुक्त होने का संकल्प ले चुकी है।

हर माता-बहन को सालाना 25 हजार रुपये दिए जाएंगे
उन्होंने वादा किया कि हर माता-बहन को सालाना 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होगा और दीपावली और रक्षाबंधन में दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोरेन ने वादा करने के बाद भी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, लेकिन हम हर युवा साथी को 2 हजार रुपए प्रतिमाह बेकारी भत्ता देने का वादा करते है। हर साल एक लाख और पांच साल में पांच लाख रोजगार पैदा करने का हमारा वादा है। दो लाख 87 हजार पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्ती सुनिश्चित होगी। किसानों का धान 3100 रुपये क्विंटल खरीदने का काम हमारी सरकार करेगी। एक रुपये में 50 लाख तक की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री योजना शुरू होगी। उन्होंने झारखंड में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का भी वादा किया।  इस मौके पर शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी खटाखट खटाखट घोषणाएं करते हैं, पर क्या वे पूरी होंगी? दूसरी ओर नरेंद्र मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है। उनकी हर गारंटी को हमारी सरकार पूरा करेगी। हेमंत सरकार के कार्यकाल में यहां के युवाओं को दौड़ में मरना पड़ता है। हमारी सरकार बनी तब लोगों के घर में डाकिया भर्ती पत्र पहुंचाएगा।

मोदी जी ने पांच वर्षों में राम मंदिर बनवा दिया 
शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? कांग्रेस ने 75 साल तक राम मंदिर को लटका कर रखा, पर मोदी जी ने पांच वर्षों में राम मंदिर बनवा दिया और उसकी प्राण प्रतिष्ठा भी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी धारा 370 को वापस लानी चाहती है। राहुल क्या उनकी चौथी पीढ़ी भी कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर को भारत से कोई छीन नहीं सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button