राज्य

साहेबगंज में बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

साहेबगंज: साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय कैंपस स्थित मां मनसा देवी मंदिर के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी पुष्कर सिंह उर्फ बाबुल (25) को गोलियों से भून दिया। इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गोलीबारी के बाद इलाके के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से पांच खाली खोखे जब्त किए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद व रंजिश में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है।

बताया गया कि गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पुष्कर को निशाना बनाते हुए छह राउंड फायरिंग की। इसमें पुष्कर को चार गोलियां- दो सिर में और दो हाथ में लगीं। पुष्कर नगर परिषद भवन के समीप किराये के कमरे में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुष्कर बाइक से ब्लाक गेट की तरफ से मंदिर की ओर जा रहे थे। बदमाश उनके ठीक पीछे थे। पुष्कर जैसे ही यूनिसन स्कूल के समीप पहुंचे बदमाशों ने पहली गोली चला दी। उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इससे बचने के लिए पुष्कर मंदिर की तरफ अपनी बाइक छोड़कर बगल की नर्सरी में छिपने के लिए भागे, लेकिन बदमाशों ने पीछे से पहुंचकर गोलियां मार दीं। बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो गोलियां बोलेरो के टायर और टंकी में जा लगीं। 

इसके बाद बदमाश पानी टंकी होते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबगंज में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। एसकेएमसीएच ले जाने के क्रम में कांटी के समीप पुष्कर की मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, एसआई नीतीश कुमार सीएचसी पहुंचे। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान उन्होंने आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज को खंगाला।

पुष्कर हाल के दिनों में साहेबगंज में जमीन के व्यवसाय से जुड़े थे। इसके अलावा उन्होंने टीम पुष्कर नाम से 2021 में जिला परिषद और 2022 में नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवार का समर्थन किया था। पुष्कर दो बहनों के इकलौते भाई थे। उनके पिता किसान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button