खेल

ऋषभ पंत ने नेट्स पर जसप्रीत बुमराह को पेल दिया, वायरल हुआ वीडियो

जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत मौजूदा समय के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। बुमराह की गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए काल है तो वहीं पंत विकेटकीपिंग और बैटिंग के जरिए विपक्षी टीमों पर हावी रहते हैं। इस समय दोनों ही टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पर्थ के वाका में टीम इंडिया इंट्रा-सक्वाड मैच खेल रही है और इससे पहले दोनों ने अपने रोल बदल लिए।

बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में बुमराह को पैड पहने देखा जा सकता है तो वहीं पंत के हाथ में गेंद है। पंत गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल से मदद लेते भी दिखाई दे रहे हैं। मोर्कल ने भी बुमराह को गेंदबाजी की जिसे वह खेल गए।

बुमराह को कर दिया आउट

पंत और बुमराह के बीच शर्त लगी थी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज बुमराह को आउट कर पाते हैं या नहीं। बुमराह जब गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहे थे तब पंत के हाथों में गेंद थी और बुमराह उनसे मना कर रहे थे कि गेंदबाजी मतकर लेकिन पंत मान नहीं रहे थे। बुमराह जब बल्लेबाजी करने आए तो पंत ने गेंदबाजी की। इस दौरान दोनों में विकेट लेने की शर्त लग गई। पंत ने बुमराह को एक बाउंसर फेंकी जिस पर उन्होंने शॉट खेला। बुमराह ने कहा कि ये छक्का है लेकिन पंत ने तुरंत कहा ये आउट है।

पंत ने मोर्ने मॉर्कल से भी पूछा कि ये आउट था नहीं। गेंदबाजी कोच ने भी पंत का साथ दिया। इस दौरान पंत कैमरे पर बोलते दिखे, "जसप्रीत बुमराह को पेल दिया है मैंने, नेट पर आउट करा है एक विकेट मिला है।"

बुमराह ने अपना बचाव करते हुए कहा कि पंत का गेंदबाजी एक्शन सही नहीं है। उन्होंने कहा, "ये नॉट आउट था। ये चौका है या दो रन है। मैंने पुल शॉट अच्छा कनेक्ट किया। उसको लगता है कि वहां सात फील्डर हैं। पंत को गेंदबाजी करने नहीं देना चाहिए।"

पहले टेस्ट की तैयारी

ये दौरा भारत के लिए काफी अहम है। इस दौरे पर भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के अरमान टिके हुए हैं। अगर टीम इंडिया इस दौरे पर हारती है तो फाइनल नहीं खेल पाएगी। वहीं टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने पर हैं। इससे पहले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। इस दौरे की शुरुआत पर्थ में 22 नवंबर से हो रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button