स्टूडेंट्स को घर बुलाकर पैसे और ड्रग्स देती, फिर जबरन बनाती शिकार; महिला टीचर गिरफ्तार…
अमेरिका के मिसौरी में एक महिला टीचर पर अपने स्टूडेंट्स के साथ पैसे देकर उनके साथ जबरन सेक्स करने का आरोप लगा है।
इसके अलावा, वह बच्चों को अपने घर बुलाकर संबंध बनाने के दौरान ड्रग्स भी देती थी।
टीचर को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलास्की काउंटी शेरिफ विभाग (पीसीएसडी) ने बताया कि डिक्सन स्कूल डिस्ट्रिक्ट की एक टीचर को मंगलवार, 12 नवंबर को अधिकारियों द्वारा 19 आरोपों में गिरफ्तार किया गया, जिसमें रेप और एक किशोर के साथ यौन संपर्क शामिल है।
कोर्ट के डॉक्युमेंट्स में बताया गया है कि टीचर कैरिसा स्मिथ पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बच्चों के साथ सेक्स करने का आरोप लगा है।
इसके अलावा, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की द्वितीय श्रेणी की यौन तस्करी के दो मामले लगाए गए हैं। वेश्यावृत्ति को संरक्षण देने का आरोप और अभियोजन में बाधा डालने जैसे आरोप भी लगे हैं।
महिला टीचर स्मिथ ने 2022 और 2023 में डिक्सन मिडिल स्कूल में सब्सटीट्यूट टीचर के रूप में काम शुरू किया था।
फिर उसे 2023-24 स्कूल वर्ष के लिए हाई स्कूल के लिए पैराप्रोफेशनल के रूप में नियुक्त किया गया और बाद में अगस्त 2024 में उनके इस्तीफे तक एक दीर्घकालिक सब्सीट्यूट के रूप में काम पर रखा गया।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि टीचर ने कई स्टूडेंट्स के साथ संबंध बनाए। उसने सेक्स और ओरल सेक्स करने के लिए बच्चों को पैसे भी ऑफर किए और ये ज्यादातर संबंध उसने अपने ही घर पर बच्चों को बुलाकर बनाए थे।
वहीं, एक बच्चे ने बताया कि उसने स्मिथ के साथ स्कूल में ही सेक्स किया था। इतना ही नहीं, स्मिथ पर छात्रों को ड्रग्स भी उपलब्ध कराने का आरोप लगा है।
उस पर स्टूडेंट्स को मारिजुआना और शराब उपलब्ध कराने, अपनी उपस्थिति में धूम्रपान और शराब पीने देने, तथा स्नैपचैट के जरिए से एक पीड़ित को अपनी गंदी फोटो भेजने का भी आरोप लगा। फिलहाल स्मिथ को पुलास्की काउंटी डिटेंशन सेंटर में 250,000 डॉलर नकद या जमानत बांड के साथ रखा गया है।
पीसीएसडी का कहना है कि अधिक पीड़ितों से पूछताछ के बाद उसे और आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।
The post स्टूडेंट्स को घर बुलाकर पैसे और ड्रग्स देती, फिर जबरन बनाती शिकार; महिला टीचर गिरफ्तार… appeared first on .