IND vs SA: ‘तुम जो करना चाहते हो करो…’ सूर्यकुमार यादव ने किसके लिए कही यह बात?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 को भारतीय टीम ने 135 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 3-1 से कब्जा जमाया। भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे।
तिलक ने 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए। उनके अलावा संजू सैमसन ने भी शतक लगाया। संजू ने 56 गेंदों पर नाबाद 109 रन ठोके। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन दोनों ही प्लेयर्स की जमकर तारीफ की।
भारतीय कप्तान ने बताया प्लान
भारतीय कप्तान ने कहा, "परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में कोई रहस्य नहीं है। हमारे प्लान पहले से ही स्पष्ट थे। पिछली बार जब हम यहां आए थे तो हमने उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला था। हमने इसे ही जारी रखा। आज के खेल के बारे में हमने बात की और हम अच्छी आदतों को फॉलो करना चाहते थे। हमने रिजल्ट के बारे में नहीं सोचा था। यह अपने आप हो गया।"
तिलक-संजू की तारीफ की
तिलक वर्मा और संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय टी20 कप्तान ने कहा, "मेरे लिए दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। अभिषेक, संजू और तिलक ने शानदार बैटिंग स्किल दिखाए। हमने इसके बारे में बात की और उन्होंने उसी के हिसाब से खेला।"
वर्ल्ड कप से मिला प्रोत्साहन
गेंदबाजी को लेकर स्काई ने कहा, "हम जानते थे कि तापमान गिरने के बाद विकेट में कुछ जरूर होगा। हमने बस उसी को फॉलो किया और रिजल्ट हमारे सामने है।" टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर उन्होंने कहा, "आईसीसी टूर्नामेंट जीतना एक बड़ा प्रोत्साहन देता है। जिस तरह से हमने उसे जीता वह अविश्वसनीय था।"
सपोर्ट स्टाफ को लेकर सूर्या ने कहा, "वह पहले दिन से ही मैच का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने प्लेयर्स से बात की और हमें शो चलाने के लिए कहा। आज भी मैसेज क्लियर था, हम जो चाहते थे वह करें, भले ही वह टॉस जीतना और पहले बल्लेबाजी करना हो।"