छत्तीसगढ़राज्य

दोस्त से मिलने के लिए घर से चुपके से निकाले 5 लाख के जेवर और कैश, RPF को हुआ शक…तो सामने आई सच्चाई

राजनांदगांव: अपने एक यूट्यूबर दोस्त से मिलने के लिए एक नाबालिग लड़का 5 लाख रुपए के जेवर और नकदी लेकर चुपके से घर से निकल गया। लड़का महाराष्ट्र के तिरोदा से कोलकाता जाने के लिए निकला था। लेकिन आरपीएफ को नाबालिग लड़के की गतिविधियों पर शक हुआ और उसने उससे पूछताछ की। पूछताछ में अस्पष्ट जवाब मिलने पर उसे राजनांदगांव आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां पता चला कि लड़का गुस्से में बिना किसी को बताए घर से निकला था और उसने अपने पास 5 लाख रुपए के जेवर और नकदी भी रख ली थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को ड्यूटी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल राजनांदगांव की प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू, उपनिरीक्षक पीएल जुमादेन प्रआ एनके साहू और आरक्षक मनीष पटेल ने ट्रेन क्रमांक 18029 शालीमार एक्सप्रेस स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एसी कोच के पास एक लड़के को डरा हुआ देखा। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कुणाल बनेवार पुत्र मदन बनेवार उम्र 14 वर्ष निवासी गरदा चौक तिरोदा, थाना तिरोदा, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) बताया। पूछताछ में उक्त युवक ने बताया कि उसने टिकट गोंदिया से शालीमार बनवाया था, तिरोड़ा स्टेशन से आईएफटीआई क्रमांक-बी 0914631 टिकट लेकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर अपने यूट्यूबर मित्र से मिलने कोलकाता जा रहा था। 

पहचान के आधार पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज था और गुस्से में घर से निकल गया था। इसके बाद उक्त नाबालिग बालक को रेसुब पोस्ट राजनांदगांव लाया गया, जिसके पास काले रंग का बैग था। पूछने पर बैग खोलकर दिखाया गया। उसमें कपड़े थे और घर के किसी सदस्य को बताए बिना बैग में 54500 रुपए नगद व 433000 रुपए (चार लाख तैंतीस हजार) रुपए के सोने के जेवरात व 13000 रुपए का एक ओप्पो मोबाइल फोन कुल कीमती 5 लाख 500 रुपए मिला। इसके बाद आरपीएफ ने मासूम बालक के परिजनों को इसकी सूचना दी और फिर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button