विदेश

अंतरिक्ष में ‘अटकी’ सुनीता विलियम्स से जुड़ी खुशखबरी, नई तस्वीर ने दी बड़ी राहत…

भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी विल्मोर बुच कई महीनों से अंतरिक्ष में ‘फंसीं’ हुई हैं।

हाल ही में सुनीता की एक तस्वीर सामने आई, जिसने दुनियाभर को हैरान कर दिया।

उस फोटो में सुनीता की हेल्थ काफी खराब लग रही थी और वजन गिरा हुआ नजर आ रहा था, लेकिन अब एक नई और लेटेस्ट फोटो के जरिए सुनीता विलियम्स के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है।

दरअसल, ताजा फोटो में सुनीता विलियम्स पहले से बिल्कुल विपरीत एकदम हेल्दी नजर आ रही हैं।

नासा की नई फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई है, जिसमें वह स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू स्पेसक्राफ्ट की विंडो से बाहर की ओर देखती हुई नजर आ रही हैं।

इसको पोस्ट करते हुए नासा ने इमेज डिस्क्रिप्शन लिखा, ”नासा अंतरिक्ष यात्री सुनी विलियम्स अपने एक्सपीडिशन 72 स्वेटर में स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू स्पेसक्राफ्ट की गोल खिड़की से बाहर झांक रही हैं।

जब वह पृथ्वी की ओर देखती हैं तो पृथ्वी से आने वाली हल्की रोशनी से उनका चेहरा चमक उठता है।”

सुनीता विलियम्स का चेहरा साइड से दिख रहा है, जिसमें बिल्कुल स्वस्थ दिख रहीं। नासा की इस फोटो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है 21 हजार से ज्यादा लोग तस्वीर लाइक कर चुके हैं।

इसके अलावा, कई लोग कमेंट करके प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने सवाल पूछा कि आखिर यह कब वापस आ रही हैं, क्या अभी तक कोई मिशन प्लान किया गया है।

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि सुनीता मैं आपके पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने की कामना करती हूं।

पहले की तस्वीर से मच गया था हड़कंप

सुनीता विलियम्स की जिस तस्वीर से हड़कंप मचा था, उसमें उनके गाल धंसे हुए नजर आ रहे थे। वजन भी गिरा हुआ दिख रहा था। इससे नासा के अधिकारी चिंतित हो गए थे।

हालांकि, सुनीता ने बाद में आकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि मेरा शरीर थोड़ा बदल गया है, लेकिन मेरा वजन वही है।

ऐसी अफवाहें हैं कि मेरा वजन कम हो रहा है, लेकिन मेरा वजन उतना ही है जितना जब मैं यहां पर आई थी तब था। हम अपना वजन करते हैं, हमारे पास स्प्रिंग मास होता है।

विल्मोर बुच और मैं अपना वजन उसी तरह से करते हैं, जैसा मैंने यहां आने पर किया था।

The post अंतरिक्ष में ‘अटकी’ सुनीता विलियम्स से जुड़ी खुशखबरी, नई तस्वीर ने दी बड़ी राहत… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button