राज्य

दिल्ली पुलिस का धरपकड़ ऑपरेशन 2 दिन में 1000 लोगों को पकड़ा

नई दिल्ली । आउटर नॉर्थ जिला पुलिस की तरफ से बड़े पैमाने पर क्राइम कंट्रोल करने को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन में दो दिन के अंदर 1000 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें एक दर्जन को गिरफ्तार किया है। बाकियों को वेरिफिकेशन के बाद छोड़ दिया। डीसीपी निधिन वाल्सन के मुताबिक, अडिशनल डीसीपी बी. भरत रेड्डी के सुपरविजन में जिले के सभी आठ थाना एरिया में वहां के एसएचओ और टीम के बाकी पुलिसकर्मियों के साथ ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें नरेला पुलिस ने पंजाबी कॉलोनी निवासी स्नैचर अमित को गिरफ्तार किया। बवाना पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया। जिनमें यूपी के जिला उन्नाव निवासी आकाश और बिहार के जिला नालंदा निवासी सलेश कुमार हैं। इन दोनों से स्नैचिंग का माल भी बरामद किया। इसी तरह बवाना पुलिस ने जय प्रकाश निवासी स्वतंत्र नगर को गिरफ्तार किया। समयपुर बादली पुलिस ने प्यारे लाल और बम कुमार नाम के लुटेरों को पकड़ा। जिन्होंने मेट्रो स्टेशन से उतरते ही एक शख्स को लूटा था। स्पेशल स्टाफ ने सोनीपत के सुनील को स्नैचिंग के आरोप में पकड़ा। स्वरूप नगर ने मोहम्मद नाम के आरोपी को 820 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा। अलीपुर पुलिस ने ड्रग तस्कर अक्षय उर्फ अक्कू नाम के लड़के को 332 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा। नारकोटिक्स टीम ने मो. शाकिर नाम के लड़के को 50 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। इस तरह अलग-अलग थाना एरिया से अपराध में सक्रिय लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button