छत्तीसगढ़राज्य

जयंती पटेल के नेतृत्व में संगठन चुनाव कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान के उपरांत सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू किया जिसके तहत मंडल क्षेत्रों में निवासरत उन सभी भाजपा नेताओं को सक्रिय सदस्यता ग्रह करवाई जा रही है जिन्होंने 50 या उससे अधिक सदस्य भाजपा से अपने रेफरल कोड के माध्यम से जोड़ा उसके पश्चात अब धीरे धीरे यह प्रक्रिया अगले पड़ाव की ओर बढ़ रही है और यह अब संगठन पर्व के रूप ने मनाया जा रहा है भाजपा इस संगठन पर्व के माध्यम से संगठन चुनाव की तरफ अग्रसर है और आज जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में जिला कार्यालय एकात्म परिसर में संगठन चुनाव कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे उन्होंने आगामी दिनों में होने जा रहे संगठन चुनाव के संदर्भ में जिला एवं मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारियां दी किस आधार पर संगठन चुनाव किए जाएंगे और संगठन चुनाव ही वह आधार होगा जिसके माध्यम से बूथ , वार्ड , मंडल और जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किनको किनको सक्रिय सदस्य बनाया जाए किन मापदंडों के आधार पर बनाया जाए एक मंडल में 200 से अधिक सक्रिय सदस्यों का निर्माण किया जाए जिसमें सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं सहित बूथों के सभी प्रमुखों को जिन्हें हम पंच परमेश्वर महिला , जवान , सियान को मिलकर बनते हैं को अनिवार्य रूप से सक्रिय सदस्य बनाना है ।

अथक परिश्रम कर हर चुनौतियों को पार किया

शिवरतन शर्मा आप सभी पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ता है आप लोगो ने अथक परिश्रम कर हर चुनौतियों को पार किया है अब आप सभी के लिए यह महत्वपूर्ण चुनौती है पार्टी ने तय किया है कि 30 नवंबर तक बूथों तक संगठन चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए प्रत्येक बूथ में 25 लोगों की कमेटी बनेगी जिसमें 8 महिलाओं का होना आवश्यक है जिनको बूथ में विभिन्न दायित्व दिया जाएगा जैसे महिला प्रमुख , युवा प्रमुख , मन की बात प्रमुख , स्वच्छता प्रमुख , सामाजिक प्रमुख जैसे विभिन्न दायित्व की 25 लोगों की समिति बनाई जाएगी एवं इन्हीं सब विस्तृत जानकारियां आपको प्रदान करने के लिए इस तरह की कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय , प्रादेशिक , जिला और फिर मंडल स्तर तक आयोजित की जाएंगी ।

संगठन चुनाव अधिकारी बनाए गए
प्रत्येक जिलों में संगठन चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं उसी प्रकार मंडल चुनाव अधिकारी और फिर शक्तिकेंद्र में भी चुनाव अधिकारी का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को प्रमुखता से 3 काम करने के निर्देश दिए पहला की सक्रिय सदस्यता का प्रकाशन 25 तारीख तक , 21 तारीख तक मंडल कार्यशाला और तीसरा बूथ समिति का निर्माण ।सह चुनाव अधिकारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने सभी मंडलों के अध्यक्षों से मंडल कार्यशाला हेतु तारीख और स्थान नोट किया गया जिसके अनुसार मंडल कार्यशाला में किस स्थान पर जिला एवं प्रदेश का कौन सा नेता जाएगा कार्यशाला लेने ।

बिना रुके बिना विश्राम के आप सभी ने हर कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभाया
प्रदेश निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख , ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आप सभी ने बिना रुके बिना विश्राम के आप सभी ने हर कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभाया है और अब बारी संगठन चुनाव की है जिस हेतु यह कार्यशाला आयोजित है आप सभी के सहयोग से निश्चित ही संगठन चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न होगा अब हम सभी ने सदस्यता अभिया के पश्चात अब निर्वाचन के माध्यम से हम बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के संगठन चुनाव में भूमिका निभाएंगे । सह निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार अग्रवाल ने उपस्थित प्रदेश , जिला एवं मंडल पदाधिकारियों की गणना की एवं संगठन चुनाव की गंभीरता पर प्रकाश डाला ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button