मध्यप्रदेशराज्य

10 करोड़ व्यापारी से लिए फिर दो अन्य को भी जमीन बेचकर ऑस्ट्रेलिया भागा जफरउल्लाह

इंदौर: इंदौर शहर में जमीन खरीदने से पहले 10 बार सोच लीजिए क्योंकि यहां पर जमीन के जादूगर हर जगह मौजूद है। इन दिनों इंदौर के धार रोड सिंहासा का जमीन विवाद काफी चर्चा में है जिसे लेकर दो पक्ष आमने सामने है। जिसमें व्यापारी रहीम खान एक जमीन खरीदने के बाद लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए है। साथ ही जमीन के मामले मे सर्व धर्म संस्थान के अध्यक्ष मंजूर बैग पर उन्होंने 1 करोड़ मांगने के आरोप भी लगा दिए। जिसके बाद यह मामला और भी ज्यादा तुल पकड़ने लगा है।

बुधवार को रहीम खान जमीन के वास्तविक मालिकों के साथ उपस्थित होकर बड़ी बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए और विरोधी पक्ष के खिलाफ सबूतों के आधार पर अपनी बात भी रखी और बताया कि जो अपने आप को जमीन का असली मालिक बता रहा है। जफरउल्लाह वो पुलिस से भागा हुआ मुफरिम है और उसके परिवार के लोग उसके साथ मौजूद है। रहीम खान ने बताया कि सिंहासा स्थित उक्त 50 बीघा जमीन के तीन मूल मलिक परिवारों के अंतर्गत बीस बीघा एवं पंद्रह -पंद्रह बीघा इस प्रकार 50 बीघा के कुल 15 मालिक हैं। 

जिनमें से 14 मालिक तो एक मत है किंतु एक जफरउल्लाह जिसने अपने हक की साढ़े तीन बीघा जमीन को लेकर उनसे 10 करोड रुपए चेक एवं नगदी से लेने के बाद धोखाधड़ी करते हुए उसने उक्त जमीन को दो अन्य लोगों को और बेच दिया, तथा बाद में विदेश भाग गया। जिसे लेकर पुलिस में 420 एवं धोखाधड़ी का प्रकरण भी दर्ज है। इस मामले में शाकिर शेरी एवं एक संस्था के अध्यक्ष मंजूर बैग द्वारा जमीन को विवादग्रस्त बनाने की धमकी देते हुए अड़बाजी एवं ब्लैकमेलिंग करते हुए उनसे 1 करोड़ रुपये की अवैध ढंग से मांग की जा रही है। 2 दिन पूर्व जफरउल्लाह द्वारा जारी वीडियो को लेकर रहीम खान ने कहा कि यह वीडियो देखकर कोई भी स्पष्ट रूप से यह बता सकता है कि जफरउल्लाह उसे दी गई स्क्रिप्ट पढ़कर सुना रहा है। रहीम खान ने कहा कि वे प्रतिष्ठित व्यापारी है तथा उनके पास जमीन संबंधित सारे कागजात है। जिसे हाईकोर्ट की डबल बेंच भी स्वीकार कर चुका है, किंतु बेवजह उनकी छवि धूमिल करने के लिए और जमीन को विवादग्रस्त बनाने के लिए शाकिर शेरी एवं मंजूर बैग द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है। वही एक मंत्री से राजनीतिक एवं खास संबंधों का हवाला देते हुए धमकी भी दी जा रही है। रहीम खान ने कहा कि इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर चुके हैं तथा 5 करोड़ का मानहानि का नोटिस भी जारी कर चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button