राज्य

कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड ने दिल्ली-NCR में किया प्रवेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को दिल्ली-NCR के बाजार में कर्नाटक दुग्ध संघ (KMF) के नंदिनी ब्रांड के दूध उत्पादों को पेश किया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पैर जमाने के लिए नंदिनी के उत्पादों के दाम दूसरे ब्रांड की तुलना में कुछ कम रखे गए हैं. सहकारी संस्था शुक्रवार से गाय के दूध से बने 4 प्रकार के उत्पाद, दही और छाछ की खुदरा बिक्री करेगी.

सहकारी संस्था की ओर से इनकी कीमतों को दूसरे की तुलना में कम रखी गई है. यानी यह मदर डेयरी और अमूल जैसी स्थापित कंपनियों को टक्कर देगी. सीएम सिद्धारमैया ने उत्पादों को पेश करने के बाद कहा, ‘हमारे पास राज्य में अतिरिक्त दूध है. KMF मांड्या मिल्क यूनियन के साथ मिलकर दिल्ली-NCR में प्रतिदिन 3-4 लाख लीटर अतिरिक्त दूध का मार्केटिंग करेगा.’

गाय का दूध 56 रुपये
कर्नाटक दुग्ध संघ NCR में गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर, फुल क्रीम दूध 67 रुपए प्रति लीटर, मानकीकृत दूध 61 रुपए प्रति लीटर, टोंड दूध 55 रुपए प्रति लीटर और दही 74 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा. KMF फिलहाल प्रतिदिन 100 लाख लीटर दूध एकत्रित करता है, जिसमें से स्थानीय खपत 60 लाख लीटर है. इससे नए बाजारों में विस्तार के लिए 40 लाख लीटर का अतिरिक्त दूध बच जाता है.

50-54 घंटे तक दूध ट्रांसपोर्ट
हालांकि, मुख्यमंत्री ने 2,500 किलोमीटर से अधिक दूरी तक दूध पहुंचाने की चुनौतियों को स्वीकार किया, जिसमें 50-54 घंटे लगते हैं. सिद्धारमैया ने कहा कि अतिरिक्त दूध के लिए नए बाजार तलाशने की जरूरत है. धीरे-धीरे  KMF दिल्ली-NCR में प्रतिदिन 5-6 लाख लीटर दूध बेचने में सक्षम हो जाएगा.

KMF के चेयरमैन एलबीपी भीमनायक ने भरोसा दिलाया कि परिवहन के दौरान दूध की गुणवत्ता बरकरार रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि KMF ने बिक्री को सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली-NCR क्षेत्र में 40 विक्रेताओं के साथ पहले ही साझेदारी कर ली है. दिल्ली शहर में KMF और मांड्या मिल्क यूनियन ने मिलकर बाजार में दूध की अलग-अलग रेंज लॉन्च की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button