खेल

विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ी उम्मीदों के बावजूद, पहले ही सेशन में आउट

उम्मीद तो यही थी कि उस ऑस्ट्रेलिया में जाकर फिर से विराट कोहली का बल्ला बोलने लगेगा, जहां उन्होंने 10 साल पहले अपना जलवा बिखेरा था. वही ऑस्ट्रेलिया जहां विराट कोहली ने हर उस वक्त रन बनाए, जब-जब उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े हुए. एक बार फिर कोहली की फॉर्म और यहां तक कि उनके करियर पर ही सवाल उठ रहे हैं और ऐसे वक्त में वो फिर ऑस्ट्रेलिया में हैं लेकिन इस बार कोहली को इस जमीन पर भी राहत नहीं मिल पाई है. पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

ऑप्टस स्टेडियम में शुक्रवार 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की शुरुआत हुई. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो इस मैदान के इतिहास को देखते हुए गलत नहीं था. यहां खेले गए पिछले 4 टेस्ट में चारों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी और हर बार उसने पहले बल्लेबाजी की थी. ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह का फैसला गलत तो नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग ने भारत को मुश्किल में डाल दिया. पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल पाए.

पहले सेशन में ही फेल विराट, 10वीं बार हुआ ऐसा

सिर्फ 12 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद उम्मीदें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर थीं और वो लय में आते हुए दिख भी रहे थे लेकिन कुछ ही देर में वो भी क्रीज छोड़कर पवेलियन वापस लौट गए. पर्थ की उछाल लेती पिच पर विराट कोहली को जॉश हेजलवुड की ऐसी ही एक गेंद ने अपने जाल में फंसाया और वो पहली स्लिप में कैच दे बैठे. इस तरह कोहली को 10वीं बार हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया. वो कोहली को तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी बन गए. कोहली 12 गेंदों का सामना कर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और खराब प्रदर्शन का सिलसिला यहां भी नहीं टूट पाया.

कॉमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा

कोहली के आउट होने पर जाहिर तौर पर काफी चर्चा होनी ही थी और वही हुआ भी. आम तौर पर ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने की अपनी गलती के कारण बार-बार आउट होने वाले विराट ने यहां अपनी दूसरी गलती को दोहराया और स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इसके बारे में खुलकर समझाया. पिछले दौरे तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे चेतेश्वर पुजारा को इस बार जगह नहीं मिली और ऐसे में वो ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी में कॉमेंट्री कर रहे हैं, जहां उन्होंने पहला सेशन खत्म होने के बाद बताया कि विराट ने कहां गलती की.

खुलेआम समझाई विराट कोहली की गलती

असल में इस पारी में विराट क्रीज से काफी बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी कर रहे थे ताकि किसी भी तरह की शुरुआती स्विंग को वो नाकाम करें और ड्राइव मारने की कोशिश में विकेट न गंवाए. पुजारा ने भी इस बात की पुष्टि की और समझाया कि कोहली को ड्राइव पसंद है और क्रीज के अंदर रहकर ऐसा करना उनके लिए मुश्किल था, जिसके चलते उन्होंने बाहर खड़े रहने का फैसला किया. लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि यही कोहली की गलती भी थी.

पुजारा ने बहुत ही बेसिक बात समझाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में, खास तौर पर पर्थ में उछाल का भी ध्यान रखना होता है और इसलिए क्रीज के अंदर रहना ज्यादा जरूरी है ताकि उछाल से खुद को बचाया जा सके. पुजारा ने कहा कि कोहली फ्रंट फुट पर थे, जबकि क्रीज के अंदर और बैकफुट पर रहने से ऐसी अचानक उछाल वाली गेंदों का सामना करना थोड़ा आसान रहता है. उन्होंने कहा कि यहां पर शुरुआती एक घंटा या पहला सेशन कम रन हासिल करके भी निकाला जा सकता था, जिसके बाद रन बटोरे जा सकते थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button