देश
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024 LIVE: महाराष्ट्र में महायुति सरकार, समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ मनाया जश्न
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि राज्य में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति की आंधी के सामने महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिक पाई और 288 में से सिर्फ 55 सीटें ही हासिल कर पाई। गठबंधन की इस बड़ी जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी मतदाताओं का आभार जताया है। वहीं, दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस ने अभी सीएम चेहरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
महाविकास अघाड़ी की ओर से उद्धव की शिवसेना सांसद संजय राउत नतीजों से खुश नहीं दिखे। उन्होंने इस पर सवाल उठाए हैं।