रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्या, लूटपाट और दुष्कर्म के मामलों के बीच एक और गंभीर घटना सामने आई है। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने दिन में ही एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने शाम को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक दुबे, आरोपी युवक को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, पुलिस ने शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी गश्त बढ़ा दी है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close