टीम इंडिया 27 नवंबर को पर्थ से कैनबरा रवाना होगी, गौतम गंभीर की भारत वापसी की खबर
पर्थ टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर भारतीय कोच गौतम गंभीर से जुड़ी है, जो वापस इंडिया लौट रहे हैं. गंभीर के अचानक से वापस लौटने की वजहों का तो खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे की वजह निजी है. अब सवाल है कि गंभीर के इंडिया लौटने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को कोच कौन करेगा?
पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है. ये मुकाबला 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाना है. अच्छी बात ये है कि गौतम गंभीर पिंक बॉल टेस्ट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे.
BCCI को कर चुके थे इन्फॉर्म
BCCI से जुड़े सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि गंभीर ने अपने भारत लौटने को लेकर जानकारी दी थी. ये भी बताया था कि वो दूसरे टेस्ट से पहले टीम को जॉइन कर लेंगे. उन्होंने अपने वापस लौटने की वजह निजी बताई है.
27 नवंबर को पर्थ से कैनबरा जाएगी टीम
पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद अब टीम इंडिया कैनबरा के लिए कूच करेगी. वो 27 नवंबर को कैनबरा रवाना होगी, जहां उसे दो दिनी पिंक बॉल अभ्यास मैच खेलना है. ये मुकाबला शनिवार से शुरू होगा. गौतम गंभीर की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ जैैसे असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल, फील्डिंग कोच टी. दिलीप ट्रेनिंग सेशन पर नजर रखेंगे.
रोहित भी निजी वजहों से रहे थे बाहर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी निजी वजहों के चलते ही टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे थे. इसी वजह से वो पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. रोहित की वो निजी वजह उनके दूसरे बच्चे के जन्म से जुड़ी थी. बहरहाल, अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. उन्होंने वहां पिक बॉल से अभ्यास भी शुरू कर दिया है. अब दूसरे टेस्ट से पहले अगर गंभीर भी पहुंच जाएं तो फिर टीम इंडिया के नजरिए से बल्ले-बल्ले हो जाएगी.