छत्तीसगढ़राज्य

बस्ती के पास पहुंचे हाथी

कोरबा, वनमंडल में हाथियों का झुंड एक बार फिर पहुंच गया है। शाम 6 हाथी करतला बस्ती के करीब पहुंच गए। हाथियों को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए और उन्होंने एकजुट होकर हाथियों को ग्राम से दूर रखने की कोशिश की। इसके लिए ग्रामीणों ने रात भर रतजगा कर निगरानी की। 
बताया जाता है कि हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीण दहशत में है। इस बार झुंड ऐसे समय पहुंचा है जब खेत में धान की फसल कट रही है या कई किसानों ने फसल को काटकर खेत में ही छोड़ दिया है। किसानों को चिंता है कि हाथियों का झुंड उनकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इधर वन विभाग मुनादी करा ग्रामवासियो को सतर्क रहने के लिए कह रहा है। ग्राम के लोग हाथियों से बचाव के लिए कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार की रात लोगों ने पटाखे फोडक़र हाथियों को बस्ती से दूर भगाने का प्रयास किया। एक तरफ कोरबा वनमंडल में हाथियों का झुंड पहुंचा है तो दूसरी ओर कटघोरा वनमंडल से हाथियों का झुंड कोरिया जिले में दाखिल हुआ है। इससे कटघोरा वनमंडल के चोटिया के आसपास के किसानों को राहत मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button