जिसे भारत से प्यार नहीं उसे इस देश में रहने का अधिकार नहीं – बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र शास्त्री
इन्दौर. स्थानीय लालबाग परिसर में आयोजित हिंदू युवा सम्मेलन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर युवा संत धीरेंद्र शास्त्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए हुंकार भरी कि जिसे भारत से प्यार नहीं उसे इस देश में रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने उपस्थित जन समूह का आव्हान करते हुए चेतावनी देते कहा कि अकेले रहोगे तो कश्मीरी हिंदुओं की तरह भागना पड़ेगा। एक रहोगे तो धर्म विरोधियों को देश छोड़कर भागना पड़ेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू युवा सम्मेलन में रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर लोगों को संबोधित करते कहा कि हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। हम केवल हिंदू- हिंदू करते हैं। हम केवल हिंदुओं के पक्ष में हैं।
अपने संबोधन मे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पांच बातें कहीं-
भेदभाव मुक्त भारत के लिए गांव-गांव बैठक करो।
हर हिंदू को शनिवार या मंगलवार मंदिरों में जाना चाहिए।
हिंदू को हिंदुओं से ही बिजनेस करना चाहिए।
माताओं को हिंदुत्व की पाठशाला अपने घर में खोलनी चाहिए।
हर 24 में से एक घंटा देश के लिए निकालना चाहिए।
सम्मेलन में पं. धीरेंद्र शास्त्री के संबोधन के पहले उनके स्वागत में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।