हर रोड डिवाइडर पर पानी से भरे रोड क्रैश बैरियर रखे जाए: सोनू सूद
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने रोजाना होने वाले सड़क हादसों पर अपनी चिंता व्यक्त की और साथ ही मुंबई में एक युवक की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत पर भी दुख व्यक्त किया। सोनू सूद ने एक्स अकाउंट पर वॉटर फिल्ड रोड क्रैश बैरियर की फोटो का इस्तेमाल करते हुए लिखा, मुझे मुंबई में रोड डिवाइडर से टकराकर जान गंवाने वाले एक युवक के बारे में सुनकर दुख हुआ। मुझे लगता है कि अगर हमारे देश में हर रोड डिवाइडर पर इस तरह के पानी से भरे रोड क्रैश बैरियर रखे जाएं, तो हम लाखों जानें बचा सकते हैं। इसे हर रोड कॉन्ट्रैक्ट में जरूरी बनाना चाहिए। जय हिंद. बता दें, बीते दिन खबर सामने आई थी कि डायरेक्टर अश्विनी धर के बेटे जलज की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया जा रहा था कि जलज अपने तीन दोस्तों साहिल मेंधा, सार्थ कौशिक और जेडन जिमी के साथ कार ड्राइविंग पर निकले थे। जहां साहिल और जेडन फ्रंट सीट पर बैठे थे, वहीं अश्विनी धीर के बेटे जलज और उनके एक और दोस्त सार्थ बैक सीट पर थे।
कहा जा रहा है कि ड्राइव कर रहे 18 साल के साहिल ने ड्राइविंग करते हुए ड्रिंक की हुई थी, इसकी वजह से उन्होंने मुंबई के विले पार्ले में मौजूद सहारा होटल के पास बने डिवाइडर पर ही कार चढ़ा दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बता दें कि देश में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आए रहते हैं, जिसमें तो कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं, या फिर हमेशा के लिए अपंग हो जाते हैं ।