बाजार में तेजी का रुख, 24,200 के ऊपर बंद हुआ; ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में तेजी
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (2 दिसंबर) को सपाट शुरुआत के बावजूद अच्छी बढ़त आई और बाजार शानदार तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. निफ्टी 144 अंक चढ़कर 24,276 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 445 अंक चढ़कर 80,248 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 53 अंक चढ़कर 52,109 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी मीडिया, फार्मा, ऑटो, आईटी जैसे सेक्टरोल इंडेक्स बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, पीएसयू बैंक, FMCG सेक्टर में गिरावट आई.
ओपनिंग में सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी में भी 160 अंकों की गिरावट आई थी. मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट दिख रही थी. सेंसेक्स 79,743 पर खुला. निफ्टी 24,140 पर खुला. बैंक निफ्टी 52,087 पर खुला.
निफ्टी पर Ultratech Cement, Apollo Hospital, Grasim, Shriram Finance, JSW Steel में ढाई से करीब 4 पर्सेंट की तेजी दर्ज हुई. वहीं, HDFC Life, NTPC, Cipla, SBI Life, HUL टॉप लूजर्स में से रहे.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को आधे दिन के कारोबार में अमेरिकी बाजारों ने नए रिकॉर्ड बनाए. डाओ करीब 200 अंक चढ़कर लाइफ हाई पर तो S&P का भी नया शिखर बना. नैस्डैक में डेढ़ सौ अंकों की तेजी आई थी. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,383.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
घरेलू शेयर बाजारों के लिए बीते हफ्ते सेंटीमेंट थोड़े सुधरते नजर आए थे. लेकिन सितंबर तिमाही के लिए GDP के आंकड़ों ने थोड़ा निराश किया. सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ करीब 2 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गई है. 6.5 परसेंट अनुमान के मुकाबले देश की इकोनॉमी सिर्फ 5.4 परसेंट की रफ्तार से बढ़ी. वैसे GST कलेक्शन में ग्रोथ जारी है. नवंबर में GST कलेक्शन 8.5 परसेंट बढ़कर 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपए हो गया है.