मनोरंजन

Bigg Boss 18 Drama: करणवीर बोहरा और एडिन के बीच तू-तू मैं-मैं, विवियन ने उठाए बड़े सवाल

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. कौन कब किसके साथ है, यह समझना और समझाना ही बेहद मुश्किल होता जा रहा है. पिछले वीकेंड सलमान खान ने घरवालों को उनकी सच्चाई बताने के साथ ही जमकर क्लास भी लगाई थी. पर नॉमिनेशन टास्क आते ही आधे घर वाले एक तरफ और करणवीर मेहरा अकेले रह गए हैं.

हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सामने आया है. इस बार नए अंदाज में सभी घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते दिखेंगे. शुरुआत होती है रजत दलाल के साथ, जो कहते दिखते हैं कि-6 हफ्ते तक इस इंसान के पास कोई मुद्दा नहीं था. नॉमिनेट होने वाली सीट पर करणवीर बैठे दिख रहे हैं. वहीं उन्होंने रजत को पलटू कहा.

विवियन डीसेना ने किसे कहा दोगला?

इस दौरान अविनाश ने भी करणवीर को नहीं छोड़ा. वो बोलते दिखे कि विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश करता रहता है. वहीं विवियन डीसेना ने करणवीर को दोगला बताया है. वो कहते दिखे कि- पहले तक तुझे मैं याद नहीं आया, लेकिन तुझे एक शोल्डर चाहिए था, तो मुझे चुन लिया. वहीं इसका जवाब करणवीर ने इस तरह से दिया कि पहले 3 हफ्तों में उन्हें विवियन दिखे नहीं, जब दिखे तो बोल दिया.

अविनाश, विवियन और ईशा की एक टीम है. ऐसे में जब बाकी दो लोगों ने करणवीर पर सवाल उठाए, तो वो कैसे पीछे रह सकती हैं. उन्होंने भी करणवीर को टारगेट किया. आखिर में असली लड़ाई करणवीर और एडिन के बीच देखने को मिली. दरअसल उन्हें ही टाइम गॉड टास्क में घंटों करणवीर पीठ पर बैठाकर घूमते दिखे, पर नॉमिनेशन आते ही दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए.

करणवीर ने उठाए सवाल, चिल्लाने लगीं एडिन

करणवीर ने कहा कि जैसे ही उस टास्क का फैसला हुआ, वहां से जाकर एडिन रजत के पास भाग गई. यह सुनकर एडिन बुरी तरह भड़क गईं. वो कहती हैं कि- तुम्हारी दोस्त ने पीठ पर चाकू घोंपा है. इस दौरान दोनों एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. दरअसल इससे पहले चाहत की भी अविनाश और विवियन से लड़ाई हुई थी. जहां उन्होंने विवियन की औकात पर बात की, तो वो भड़क गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button