छत्तीसगढ़राज्य

वन विभाग की जंगल में बड़ी कार्रवाई: अवैध उत्खनन, 10 वाहन राजसात, सभी गाडिय़ां अब शासकीय संपत्ति

बिलासपुर । वन मंडल ने जंगल के अंदर अवैध उत्खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने खनन में लगी 10 बड़ी गाडयि़ों को राजसात कर लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शासन में सुशासन कायम करने और माफियाओं के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई के निर्देश के बाद यह अब तक की बड़ी कार्रवाई है। जिसमें किसी भी राजनीतिक दबाव में आए बगैर समस्त कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जब्ती और राजसात करने की कार्रवाई की गई है। प्रशिक्षु आईएफएस और प्रभारी डीएफओ अभिनव कुमार ने यह कार्रवाई की है। 30 सितंबर 2024 को रतनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गश्त में निकली टीम को धोबघाट में अरपा नदी के किनारे पोकलेन से अवैध रूप से उत्खनन करने और हाइवा से अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना पर प्रभारी डीएफओ अभिनव कुमार के निर्देश पर टीम ने छापा मारा, तब मौके पर पोकलेन और रास्ते में रेत से भरी हाइवा मिली। बता दें की यें पूरा क्षेत्र संरक्षित वनों से घिरा हुआ है, जहां अवैध खनन या परिवहन प्रतिबंधित है और कानूनन जुर्म है। वन विभाग की टीम ने वाहन चालकों से खनन के वैध दस्तावेज मांगे पर चालकों के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिसके बाद वाहनों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई। जिसमें वाहनों के कागजात की जांच, वाहन मालिकों को नोटिस और सुनवाई का अवसर भी दिया गया। जिसमें आरोपी पक्ष का बयान भी दर्ज किया गया है। वाहन मालिकों द्वारा अवैध खनन और परिवहन की बात लिखित में स्वीकार की गई, साथ ही जांच में भी सरंक्षित वन के भीतर अवैध खनन और परिवहन की पुष्टि हुई है। पूरे सवा महीने चली कानूनी प्रक्रियाओं के बाद प्रभारी डीएफओ अभिनव कुमार ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत जप्त सभी 10 वाहनों को राजसात कर शासकीय संपत्ति घोषित करने का आदेश पारित किया।

इन वाहनों को किया गया राजसात
हाइवा क्रमांक ष्टत्र 10-्रश्व 9073 मालिक प्रतीक गुप्ता,धनेश्वर कोटा। हाइवा क्रमांक ष्टत्र-10 क्चत्र 9028 मालिक चित्रांशु वर्मा, सुशील बिलासपुर। हाइवा क्रमांक ष्टत्र-10 क्चञ्ज 7814 मालिक चित्रांशु वर्मा, सुशील बिलासपुर। हाइवा क्रमांक ष्टत्र-10 ्रष्ठ 8456 मालिक शिवम दुबे,रंजन दुबे कोटा। हाइवा क्रमांक ष्टत्र-10 क्चञ्ज 6694 मालिक सतीश साहू नंगोई। हाइवा क्रमांक ष्टत्र-28 हृ 7924 मालिक रवि गुप्ता। ट्रेक्टर क्रमांक ष्टत्र-10 क्चञ्ज 1627 मालिक मोनू जायसवाल,रोहित। ट्रेक्टर क्रमांक ष्टत्र -10 क्च॥ 3157 मालिक सावन कुमार,रमेश। एक पोकलेन क्रमांक स््रहृङ्घ22स्ङ्घ 140 क्त 000/51 मालिक पिंटू केशरवानी बेलगहना और एक बाइक क्रमांक ष्टत्र 10 क्चह्र 0764 मोनू जायसवाल। इन सभी दस वाहनों को जब्त कर राजसात कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button