छत्तीसगढ़राज्य

एयरपोर्ट मुख्य भवन के बाहर कैंटीन और टॉयलेट की मांग पर बनी सहमति

बिलासपुर। बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में मुख्य भवन के बाहर यात्रियों को छोडऩे और लेने जाने वाले व्यक्तियों एवं अन्य सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर आदि के लिए एक टॉयलेट और एक कैंटीन की अत्यंत आवश्यकता है आज इस बात को बिलासपुर के कलेक्टर जो एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी भी हैं ने स्वीकार किया गौरतलाप है कि हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि की मांग को लेकर आज उनसे मिलने कलेक्टर ऑफिस गया था। इसके अलावा बिलासपुर एयरपोर्ट में जो टैक्सी ऑपरेटर कार्य कर रहा है उसके द्वारा गाडिय़ां उपलब्ध न होने और अन्य टैक्सी और ऑटो आदि को जाने की परमिशन न होने के मामले को भी उन्होंने सहानुभूति पूर्वक सुना और इसे हल करने की बात कही। इसके अलावा यात्रियों को डिपार्चर हाल से विमान तक ले जाने के लिए बस की सुविधा दिए जाने पर भी उन्होंने सहमतिजताई।
आज हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट में प्रस्तावित टर्मिनल भवन बिस्तर आदि के संबंध किए जा रहे कार्य में कुछ बुनियादी सुविधाओं को शामिल करने का आशवासन मिला। कलेक्टर अवनीश शरण को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट पर आपकी मार्गदर्शन में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं इसके तहत टर्मिनल भवन का विस्तार भी प्रस्तावित है। वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट पर एक या दो फ्लाइट ही लैंड करती है और वह भी कई बार लेट होती रहती है ऐसे में यात्रियों को छोड़ कर जाने वाले व्यक्ति या यात्रियों को लेने जाने वाले व्यक्तियों को एयरपोर्ट पहुंचकर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है वर्तमान में एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के बाहर कोई टॉयलेट की सुविधा नहीं है इसके कारण यात्रियों को लेने और छोडऩे गए लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना परता हैं। यहां तक की बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा कर्मियों पर है उनको भी टर्मिनल भवन से काफी दूर मुख्य द्वार तक आकर टॉयलेट जाना पड़ता है। इस कारण उनकी सुरक्षा ड्यूटी पर भी प्रभाव पड़ता है। उपरोक्त स्थिति में मुख्य टर्मिनल भवन के बाहर एक टॉयलेट की सख्त आवश्यकता है। इसी तरह टर्मिनल भवन के बाहर एक कैंटीन जहां चाय कॉफी बिस्किट स्नेक्स आदि मिल सके की अत्यंत आवश्यकता है वर्तमान में केवल एक कैंटीन डिपार्चर हाल में है अराइवल हाल में भी इसकी व्यवस्था नहीं है और यात्रियों के बाहर आने के बाद या यात्रियों को छोडऩे और लेने गए लोग पीने के पानी तक के लिए तरसते हैं अत: एक छोटी कैंटीन एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के बाहर नितांत आवश्यक है। इसके अलावा वर्तमान में टैक्सी के लिए जो ठेकेदार कार्य कर रहा है वह आवश्यक वहां एयरपोर्ट पर पार्क नहीं रखता और यात्रियों के द्वारा वाहन मांगने पर बिलासपुर से वहां मंगाए जाते हैं इसी ठेकेदार के कारण ऑटो एवं अन्य टैक्सियों को टर्मिनल भवन तक यात्रियों को छोड़ दें या लेने की सुविधा नहीं दी गई है जबकि ऐसी शर्त किसी भी एयरपोर्ट पर नहीं लगाई जा सकती मुंबई और नागपुर जैसे एयरपोर्ट में ऑटो से यात्री आते और जाते हैं। अत: आपसे मांग है कि सभी प्रकार की टैक्सियों और ऑटो आदि को बिलासपुर एयरपोर्ट टर्मिनल भवन तक ड्रॉप या पिकअप एंड गो की सुविधा अवश्य प्रदान की जाए। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री मनोज तिवारी, रणजीत सिंह खनूजा, रवि बनर्जी , स्वर्ण शुक्ला, देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, अनिल गुलहर,े समीर अहमद, रघुराज सिंह, अमर बजाज, अकील अली वसीम और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button