राज्य

दरभंगा स्टेशन पर महिला सिपाही ने TC से की मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप

दरभंगा: लहेरियासराय स्टेशन पर टिकट मांगने पर SSP कार्यालय के विधि शाखा में तैनात महिला सिपाही की ओर से धौंस दिखाते हुए अपने सहयोगियों के साथ टिकट जांच कर रहे TC से मारपीट करने के आरोप में जीआरपी थाना ने महिला सिपाही सहित तीन लोगों को जेल भेज दिया है। हालांकि इस मामले में महिला सिपाही ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

बताया जाता है कि SSP कार्यालय के विधि शाखा में तैनात महिला सिपाही मुजफ्फरपुर जिले के बोंचहा थाना क्षेत्र के वार्ड पांच निवासी संजीव कुमार की पत्नी है। टिकट जांच के दौरान मारपीट मामले में TC पंकज प्रकाश के बयान पर रेल थाने में महिला सिपाही सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें TC ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा है कि टिकट मांगने पर महिला सहित चार लोगों ने उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की। इस दौरान उन्हें सिर, नाक, मुंह, कान, पीठ और हाथ पर काफी चोट आई। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच ले जाया गया था। श्री प्रकाश ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने उनके सौ रुपये के अलावा 410 रुपये रेलवे कैश, आईडी, ऑथोरिटी कार्ड और ईएफटी भी छीन लिया। इस मामले को लेकर महिला सिपाही ने भी जीआरपी थाने में आवेदन दिया है। दरभंगा SSP कार्यालय की विधि शाखा में कार्यरत सिपाही ने दो अज्ञात व्यक्तियों पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है।

उसने कहा है कि भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से लहेरियासराय स्टेशन पर उतरने के दौरान उन्हें लगा कि उनकी पुत्री के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है। इस बात को लेकर उन्होंने TC पंकज प्रकाश से शिकायत की। इसी दौरान अन्य व्यक्ति TC के साथ मारपीट करने लगे। आवेदन में महिला सिपाही ने बताया है कि वह मारपीट नहीं, बल्कि TC को बचा रही थी।

लहेरियासराय स्टेशन पर तैनात नालंदा निवासी TC पंकज प्रकाश ने आवेदन में बताया है कि रविवार को दोपहर करीब 1:50 बजे एक महिला तीन युवकों के साथ स्टेशन से निकल रही थी। TC की ओर से सभी से टिकट दिखाने को कहा गया। इस पर टिकट दिखाने के बजाय सभी मुझे धमकाकर बाहर निकलने लगे। रोकने की कोशिश पर सभी उग्र होकर पीटने लगे।

इस संबंध में दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने इस मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश आर्य को जांच का निर्देश दिया है। दो दिनों से यह मामला सुर्खियों में है। हालांकि अभी जीआरपी के तरफ़ से जिला पुलिस को किसी तरह की विधिवत जानकारी नही दी गई है। उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button