रायपुर। राजधानी रायपुर में एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कल देर रात एक महिला ने ठगी का शिकार होने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता, जो अवंती विहार कॉलोनी की निवासी हैं, ने बताया कि उन्हें एक मोबाइल संदेश के जरिए ठगों ने अपनी योजना से अवगत कराया था। आरोपी ने महिला को ऑटोमेटिक चार्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा और शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना मुनाफा देने की बात की। ज्यादा मुनाफा पाने की लालच में आकर महिला ने आरोपी द्वारा बताए गए विभिन्न बैंक खातों में कुल 41 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, इन्वेस्टमेंट के बाद भी महिला को ना तो कोई राशि वापस मिली और ना ही मुनाफा हुआ। आरोपी द्वारा लगातार संपर्क करने पर भी जवाब नहीं मिलने पर महिला को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है। महिला ने इसके बाद तेलीबांधा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 318-4 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब ठगों का पता लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है।
Related Articles
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों से चर्चा के तुरंत बाद एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया
November 29, 2024
छत्तीसगढ़-कबीरधाम में चेकिंग में कार से 2.27 करोड़ मिले, एमपी के मंडला जिले के हैं कार सवार
October 12, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close