दंपत्ति की आत्महत्या पर सियासत तेज, दिग्विजय सिंह ने कहा- राहुल गांधी से संबंध होने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा था
सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक दंपत्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. दरअसल, मृतक दंपत्ति के बच्चों ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. जिसके बाद ईडी ने उनके घर पर छापा मारा. प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ईडी की प्रताड़ना के चलते पति-पत्नी ने यह कदम उठाया है.
यह पूरी घटना सीहोर के आष्टा के शांतिनगर की है, जहां कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेमा परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. आपको बता दें कि 5 दिसंबर को ईडी ने मनोज परमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और उनकी संपत्ति जब्त की थी. इसके अलावा मनोज को दिल्ली भी तलब किया गया था.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईडी पर लगाया आरोप
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी पोस्ट में ईडी पर आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि, 'आष्टा सीहोर जिले के मप्र निवासी मनोज परमार को ईडी द्वारा बिना किसी कारण के परेशान किया जा रहा था। मनोज परमार के बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल को गुल्लक भेंट की थी। मनोज के घर पर ईडी के सहायक निदेशक संजीत कुमार साहू ने छापा मारा। मनोज के अनुसार, उन पर यह छापा इसलिए मारा गया क्योंकि वे कांग्रेस के समर्थक हैं।'
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि, 'मैंने मनोज के लिए वकील का भी प्रबंध कर दिया था। लेकिन मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मनोज इतना घबरा गया था कि आज सुबह उसने और उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मैं ईडी निदेशक से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।'