कोरबा: कोरबा के कटघोरा इलाके में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कोरबा के कटघोरा थाना इलाके में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक का नाम रविकांत बंजारे बताया जा रहा है, जो कटघोरा के वार्ड क्रमांक तीन का निवासी था. कार चालक भी कटघोरा का ही रहने वाला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार सवार ने किस तरह बाइक को टक्कर मारी. बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने कोर्ट की दीवार में भी टक्कर मारी, जिससे बाउंड्री वॉल टूट गई. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Check Also
Close