राजनीती

एक देश-एक चुनाव….फिर वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए : बजरंग पूनिया 

नई दिल्ली । शंभू बॉर्डर (हरियाणा-पंजाब बॉर्डर) पर शनिवार को किसानों ने प्रेसवार्ता कर बताया है कि 101 किसानों का जत्था रवाना होगा। इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया का बयान सामने आया है। शंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले पूनिया ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर कहा, देश में अगर वन नेशन, वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तब वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए। कांग्रेस नेता और पहलवान पूनिया किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। वे युवाओं और किसानों के काफिले के साथ सोनीपत से शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हुए, जहां किसान लंबे समय से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता पूनिया ने कहा, मैं पहले भी किसानों के साथ था, अब भी हूं और आगे भी किसानों के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने की अपील की। पूनिया ने कहा कि किसान नेताओं से बातचीत कर सभी संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास करुंगा। बजरंग पूनिया ने किसान नेता जगजीत सिंह डालेवाल की तारीफ कर कहा, उनका कोई स्वार्थ नहीं है। वे देश के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। 
किसान नेता डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर से अनशन पर हैं। शनिवार को उनके अनशन को पूरे 19 दिन हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। डल्लेेवाल के आमरण अनशन को देखकर भारतीय किसान यूनि‍यन (टिकैत) ने भी उनके आंदोलन को समर्थन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button