खेल

विराट कोहली से मिलने का है सपना…, WPL 2025 की सबसे महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख ने किया खुलासा!

Simran Shaikh Wanted To Meet Virat Kohli: सिमरन शेख इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के लिए हुए ऑक्शन में सिमरन को गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. अब सबसे महंगी बिकने वाली सिमरन शेख ने बताया कि उनका सपना विराट कोहली से मिलने का है. मुंबई से आने वालीं सिमरन ने विराट कोहली को लेकर बात की. 

सिमरन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. उनके समुदाय में लोगों को ऐसी चीजों के लिए सपोर्ट नहीं किया जाता है. इसके अलावा सिमरन ने गुजरात जायंट्स का शुक्रिया अदा किया.

सिमरन ने बात करते हुए कहा, "मैं गुजरात जायंट्स फैमिली का शुक्रिया अदा करती हूं. इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनके लिए खेलूं. मैं अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि मेरे समुदाय में ऐसी चीजों के लिए ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता है, लेकिन उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. मेरा सपना एक बार विराट कोहली से मिलने का है. मुझे बस भारत की एक जर्सी चाहिए और इसीलिए मैं यह सारी कोशिशें कर रही हूं."

पिछले सीजन यूपी वॉरियर्स का थीं हिस्सा

बता दें कि 2023 के महिला प्रीमियर लीग में सिमरन यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं. उन्होंने यूपी के लिए 9 मुकाबले खेले थे, जिनकी 7 पारियों में बैटिंग करते हुए 29 रन बनाए थे, जिसमें 11 हाई स्कोर था. वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. 

गौरतलब है कि सिमरन ने अब तक अपने करियर में 80 टी20 मैच खेल लिए हैं. इस मैचों में उन्होंने 34.73 की औसत और 169.78 के स्ट्राइक रेट से 1528 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं. स्ट्राइक रेट से साफ जाहिर हो रहा है कि सिमरन तेज बैटिंग करने के लिए जानी जाती हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button