खेल

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रूक का नंबर वन स्थान खत्म, नया टॉप खिलाड़ी बना ये सितारा

आईसीसी ने एक बार फिर से नई रैंकिंग जारी कर दी है। आज ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खत्म हुआ है। इसके बाद ही आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। हालांकि ये मैच चुंकि आज तक चला है, इसलिए उसके आंकड़े रैंकिंग में नहीं जोड़े गए हैं। इसके बाद भी नई रैंकिंग में कई सारे फेरबदल हो गए हैं। खास तौर पर नंबर वन की कुर्सी में फिर से बदलाव हो गया है। हैरी ब्रूक इससे पहले नंबर एक बल्लेबाज थे, लेकिन अब वे नीचे आ गए हैं। जो रूट ने फिर से नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। 

जो रूट नंबर वन और हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर पहुंचे 

आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में जो रूट पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। जो रूट की रेटिंग इस वक्त बढ़कर 895 की हो गई है। वे इससे पहले दूसरे स्थान पर थे, लेकिन अब वे फिर से टॉप की कुर्सी पर कब्जा जमाने में कामयाब हो गए हैं। इस बीच इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 876 की रेटिंग के साथ अब दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें हल्का सा नुकसान हुआ है। इस बीच केन विलियमसन ने अपने पिछले ही मुकाबले में सेंचुरी लगाई थी, इसलिए उनकी रेटिंग तो बढ़ी है, लेकिन रैंकिंग में कोई असर नहीं पड़ा है। उनकी रेटिंग अब 867 की हो गई है। 

यशस्वी जायसवाल और ट्रेविस हेड की रैंकिंग भी नहीं बदली 

भारत के यशस्वी जायसवाल 811 की रेटिंग के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की बात की जाए तो वे 781 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बने हुए हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के नंबर इस बार की रैंकिंग में नहीं जोड़े गए हैं, इसलिए जायसवाल और हेड की रेटिंग वही है। इस बीच श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 759 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा 753 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल की रेटिंग इस वक्त 725 की है और वे नंबर आठ पर हैं। 

स्टीव स्मिथ को भी शतक लगाने के बाद नहीं मिला कोई फायदा 

भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की रेटिंग 724 की है और वे नंबर 9 पर हैं। इतनी ही यानी 724 की ही रेटिंग पाकिस्तान के साउद शकील की है, इसलिए वे भी नंबर नौ पर हैं। स्टीव स्मिथ 708 की रेटिंग के साथ नंबर 11 पर है। स्टीव स्मिथ ने भी तीसरे मैच में भारतीय टीम के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी, लेकिन इसका फायदा उन्हें इस बार मिलते हुए नजर नहीं आ रहा है। आज मैच खत्म हुआ है, इसलिए जब अगले सप्ताह की रेटिंग आएगी, उसमें इस मैच के भी नंबर जोड़े जाएंगे। उसके बाद भी काफी बड़े और अहम बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button