जहांगीराबाद में दो पक्षों के बीच विवाद, एक-दूसरे पर किया पथराव, महिलाओ ने भी तलवारें लहराई
भोपाल। राजधानी क जहांगीराबाद थाना इलाके में सुबह दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की उनके बीच पथराव शुरु हो गया। इस दौरान कई लोगों ने तलवारे लहराते हुए वाहनो में तोड़फोड़ कर दी। उपद्रव की सूचना मिलते ही आाल अफसरो सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियत्रंण में किया। पथराव में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की सूचना हैं। जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गल्ला मंडी के सरकारपुरा में दो दिन पहले तेज वाहन चलाने को लेकर दो दिन पहले दो युवकों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमे एक युवक के सीने पर चाकू लग गया था। इस मामले मे पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ मामला कायम करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था, जबिक दो आरोपी फरार चल रहे थे। मंगलवार को एक फरार आरोपी के मोहल्ले मे नजर आने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरु कर दिया और बाद में धारदार हथियार सहित तलवारे भी लहराई। पथराव और हंगामे के चलते क्षेत्र में तनाव फैल गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अवघेश गोस्वामी, डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दो दिन पहले विवाद के एक फरार आरोपी के मोहल्ले मे नजर आने पर पहले पक्ष ने हंगामा कर दिया जिसके बाद दोनो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। पथराव में दो घायलो का मेडिकल कराया गया है। मामले मे प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियो को फिलहाल हिरासत में लिया गया है, जिनमें पूर्व के मामले के फरार आरोपी भी शामिल है। पथराव और धारदार हथियार लहराने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। अफसरो का कहना है, कि मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है, और घटना के सामने आए वीडियो के आधार पर भी उपद्रव करने वाले आरोपियो की पहचान कर उन्हें खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस के पहुचंने के बाद स्थिति पूरी तरह से नियत्रंण में है, वहीं एहतियात के लिये क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती करते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।