धर्म

कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं राहु-केतु को नाराज! तवे-कढ़ाई को बिलकुल ना रखें इन बर्तनों के साथ

हमारे बड़े-बुजुर्गों द्वारा कई बार हमें कुछ समझाईशें नियमों के तौर पर दी जाती हैं, जो कि हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. लेकिन कई बार उनकी बातों को नजरअंदाज कर हम इन्हें अंधविश्वास कह देते हैं. ऐसा ही एक नियम रसोई से जुड़ा हुआ है जो कि हम हमारे घर की बड़ी महिलाओं से सुनते हैं, अकसर हमारी दादी नानी हमें टोकती हैं कि कढ़ाई या तवा उल्टा है, कभी तवा और कढ़ाई को उल्टा नहीं रखना चाहिए.

दरअसल, शास्त्रों के अनुसार किचन में रखे उल्टे तवे या कढ़ाई हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव दिखाते हैं. जाने-अनजाने में हम ऐसी गलतियां करके अपने परिवार को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं. इसलिए अपने घर के बड़े-बुजुर्गों द्वारा बताई गई बातों को मिथक ना मानकर उन्हें मानना हमारे जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. आइए रसोई में तवा-कढ़ाई उल्टा नहीं रखने के पीछे का कारण जानते हैं.

क्यों उल्टा नहीं रखते तवा-कढ़ाई
ज्योतिषाचार्य अरविंद पचौरी जी बताते हैं कि, रसोई में रखे तवा और कढ़ाई का संबंध राहु ग्रह से होता है. ज्योतिष में इन्हें राहु का प्रतीक माना गया है. इसलिए जब भी इनका प्रयोग करें तो बड़ी सावधानी के साथ प्रयोग में लें. इसके अलावा वास्तु शास्त्र में भी तवा और कढ़ाई को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन हमारे जीवन में कभी परेशानियों को नहीं आने देता है. इसलिए इन बातों को हमेशा ध्यान में रखें-

तवा-कढ़ाई का इस्तेमाल करते हैं इन बातों का रखें ध्यान
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप खाना बनाने के बाद तवे और कढ़ाई को गंदा छोड़ देते हैं, तो इस आदत को आज ही बदल लें. क्योंकि इन्हें यूज करने के बाद ऐसे ही गंदा छोड़ देने से आपके घर के मुखिया पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसलिए तवा-कढ़ाई यूज करने के बाद हमेशा साफ करके रखें.

राहु दोष से बचने के लिए रात के समय कभी भी झूठे बर्तनों में तवा और कढ़ाई नहीं छोड़ना चाहिए. उन्हें अलग रखकर धो दें. इसके अलावा घर की बरकत बनी रहे इसके लिए कभी झूठे बर्तन सिंक में ना छोड़ें.

शास्त्रों के अनुसार, तवा या कढ़ाई को कभी सफाई करते वक्त किसी नुकीली चीजों से खुरचना नहीं चाहिए. ऐसा करने से राहु दोष लगता है.

खाना पकाने के बाद तवा और कढ़ाई को चूल्हे के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए. जब आपका काम खत्म हो जाए तो उन्हें साइड हटाते हुए चूल्हें के दाईं तरफ रखें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button