मध्यप्रदेशराज्य

महाकुंभ के लिए मिल सकती है कन्फर्म टिकट इन ट्रेनों में, रेलवे ने जारी की लिस्ट

भोपाल: जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है तो आप भोपाल रेल मंडल की स्पेशल ट्रेनों में ट्राई कर सकते हैं। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल रेल मंडल ने जनवरी से जुलाई तक स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। 

इन ट्रेनों की अवधि में हुई बढ़ोतरी

  • 18573 विशाखापत्तनम जंक्शन-भगत की कोठी एक्सप्रेस 17 जनवरी से 15 जुलाई तक सुबह 4:28/04:30 बजे आएगी। 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम जंक्शन एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय 12 जनवरी से 10 जुलाई तक सुबह 9:46/09:48 बजे आएगा। 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय 10 जनवरी से 8 जुलाई तक रात 10:18/10:20 बजे आएगा। 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय 14 जनवरी से 12 जुलाई तक मध्य रात्रि 12:25/12:27 बजे होगा।
  • 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय 11 जनवरी से 09 जुलाई तक सुबह 10:43/10:45 बजे होगा।
  • 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय 13 जनवरी से 11 जुलाई तक शाम 18:10/18:12 बजे होगा।
  • 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय 14 जनवरी से 12 जुलाई तक सुबह 5:23/05:25 बजे होगा।
  • 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 15 जनवरी से 13 जुलाई तक सुबह 6:12 बजे/सुबह 6:14 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी।
  • 20482 भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 12 जनवरी से 10 जुलाई तक शाम 4:18 बजे/शाम 4:20 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी।
  • 20961 उधना जंक्शन-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जनवरी से 12 जुलाई तक रात 10:04 बजे/रात 10:06 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button