छत्तीसगढ़राज्य

मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना शुरू; छत्तीसगढ़ की इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, यहां जानें सबकुछ

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 536 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के 1614 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया और कहा कि इससे सरगुजा जिले के विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के लिए 23.90 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अंबिकापुर को डीकेएस रायपुर की तर्ज पर विकसित करने तथा यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज का नामकरण शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने सरगुजा जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की गर्भवती एवं धात्री माताओं को अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का शुभारंभ किया। यह योजना जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। इससे पहाड़ी कोरवा समुदाय में मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई कैरियर डायरेक्ट्री का भी विमोचन किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां महामाया के चरणों में नमन करते हुए जिलेवासियों को विकास कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि अंबिकापुर छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के सबसे सुंदर और स्वच्छ शहरों में शामिल है। यह सब नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों, हमारे सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदी के योगदान से संभव हुआ है। मैं इसका श्रेय अंबिकापुर के नागरिकों को भी देना चाहूंगा, जिनके सहयोग से अंबिकापुर स्वच्छ और सुंदर बना हुआ है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है। 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार का एक वर्ष पूरा हो रहा है। एक वर्ष की इस छोटी सी अवधि में सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया है। पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री आवास से वंचित गरीब जरूरतमंद परिवारों के मकान स्वीकृत कर उनका निर्माण कराया जा रहा है। सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही है। किसानों को धान का मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

महतारी वंदन योजना के माध्यम से 70 लाख से अधिक माताएं-बहनें लाभान्वित; मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से 70 लाख से अधिक माताएं-बहनें लाभान्वित हो रही हैं। तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक अब 5500 रुपए प्रति मानक बोरा है। श्री राम लला दर्शन यात्रा योजना के माध्यम से 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम जाकर भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वादे के अनुसार हमने पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता लाने का काम किया है। पिछले वर्ष पीएससी भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सरगुजा की जनता को जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन की बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर वहां लगाए गए शासकीय विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और राशि का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वयं सेवक श्रीमती बानी मुखर्जी, मितानिन श्रीमती परिमणिया यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला तिर्की और श्रीमती पूरो बाई, स्वच्छता दीदी श्रीमती सुनीता सरखेली, लुण्ड्रा के मण्डल समन्वयक श्री रघुनाथ प्रसाद, व्याख्याता श्रीमती लीना थॉमस को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button